December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आए थे तमंचे बेचने लेकिन चढ़ गए पुलिस के हत्थे।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों का आधा दर्जन तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से एक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद तथा दूसरा आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा का रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में पूरे मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने किया। दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर रही थी कि तभी बाइक संख्या UK18 8199 पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास तलाशी के दौरान आधा दर्जन अवैध तमंचे बरामद किए।

आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश भट्ट ने बताया कि यह तमंचे जनपद रामपुर में तैयार किए जाते हैं प्रत्येक तमंचा 4000 से ₹5000 की कीमत में बेचा जाता है। उनके मुताबिक आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है जल्दी अगर कोई मामला इनके विरुद्ध सामने आता है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। पूछताछ के दौरान पुलिस को अभियुक्तों ने अपना नाम रणजीत सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम काकड़ खेड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद वह दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अकरम अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम पैगा आईटीआई जिला उधम सिंह नगर बताया दोनों अभियुक्तों का चालान कर आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।