काशीपुर में बीते दिनों आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर नाले की मरम्मत कराये जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद आज आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेसस वार्ता का आयोजन किया।
आज पार्टी के रामनगर रोड पर स्थित कार्यालय में आज दीपक बाली ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली निर्माण किये जाने पर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिये गये नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया। नोटिस के मुताबिक दीपक बाली को कहा गया कि उनके इस अवैध निर्माण से वहाँ निर्माणाधीन आरओबी का कार्य बाधित हुआ है। नोटिस में दीपक बाली से कहा गया कि वह तत्काल अवैध निर्माण को हटायें। अन्यथा प्राधिकरण स्वयं उसे हटा देगा। नोटिस के मुताबिक दीपक बाली ने नाले की मरम्मत कराकर अपराध किया है।
पत्रकार वार्ता में आप नेता दीपक बाली ने बताया कि नोटिस का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उन्होंने जबाब दे दिया है। जबाब में दीपक बाली ने कहा कि क्षतिग्रस्त नाले की वजह से वहाँ जनता को काफी दिक्कतें हो रही थी। शहर के मुख्य चौक पर इस क्षतिग्रस्त नाले को लेकर व्यापारी समाज तथा स्कूल आने जाने वाली छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी। इस बारे में एनएच अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत नहीं कराई गई तब उन्होंने जनहित में उस क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कराया । दीपक बाली ने जोर देकर कहा कि यदि जनहित के इस कार्य को लेकर उन्हें दंड मिलता है तो वह सहर्ष तैयार हैं, ओर इसके अलावा भी यदि जनहित में आगे कोई काम करने पड़े तो वह करते रहेंगे ।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।