नए साल में कोरोना वैक्सीन के रूप में तोहफा देने के लिए सरकार तैयार है और लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम नए साल में कोरोना वेक्सिनेशन के रूप में तोहफा देने के लिए सरकार तैयार है और इसलिए वेक्सिनेशन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी जगह स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसको लेकर जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी आज देर शाम काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में ड्राई रन के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उधम सिंह नगर जिले के सीएमओ डॉ. देवेंद्र पंचपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे जिले में कोरोना वैक्सीन के dry-run के लिए 10 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिनमें खटीमा, सितारगंज, किच्छा, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का कोविड हॉस्पिटल, बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर और जसपुर इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि ड्राई रन उसी तरह से चलेगा जैसे वैक्सीन आने के बाद उसे लगाने का तरीका अपनाया जाएगा।
उनके मुताबिक पहले रजिस्ट्रेशन उसके बाद वैक्सीनेशन तथा बाद में ऑब्जरवेशन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सारे उपकरण आदि व्यवस्थाएं जिले भर में पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नेशन के लिए डॉक्टर ट्रेड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 25 से 50 स्वास्थ्य कर्मी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नेशन का ड्राई रन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक प्रत्येक बूथ पर चलेगा। उन्होंने कहा कि dry-run का मतलब यह है कि कोरोना वैक्सीन नेशन से पहले अपनी सारी व्यवस्थाएं और उससे जुड़े उपकरणों को पूरी तरह से जांच परख कर लिया जाए यदि कहीं कोई कमी पाई जाएगी तो उसको शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।