December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अंतराष्ट्रीय विवाह करने वाली नेपाली लड़कियों के भी बनेंगे सभी जरूरी दस्तावेज, एसडीएम ने की पहल

Spread the love

टनकपुर- जिन नेपाली युवतियों का भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र के टनकपुर व बनबसा में विवाह हुआ है, उनके दस्तावेज बनने में जो भी दिक्कते आ रही है वो नेपाली मूल की भारतीय वधुएं/परिवार श्री पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील में उपजिलाधिकारी से संपर्क कर अपने दस्तावेज बनवा सकती है। इस आशय की जानकारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जिला चम्पावत के परगना पूर्णागिरि (टनकपुर) का क्षेत्र भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण दोनो देशों में रोटी बेटी के बहुतायत में संबंध है। सीमा के नजदीक आने वाले दोनो देशों के ग्रामीण क्षेत्रो के वर्षो से वैवाहिक संबंध होते आये है लेकिन उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया कि इन अंतराष्ट्रीय वैवाहिक संबंधों में नेपाल मूल की जिन लड़कियों का विवाह सीमावर्ती भारतीय ग्रामीण अंचलों में हुआ है, उनमें से अधिकांश का विवाह पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन के अलावा आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड इत्यादि में नाम दर्ज नही हो पाया है तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का टीकाकरण नही हो पा रहा है। इससे जहां नेपाल मूल महिलाएं यहां बेनाम बहुओं की जिंदगी जीने को मजबूर है। वही गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं एवं बच्चों को टीकाकरण संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि ऐसी महिलाओं व परिवारों को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर विवाह पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन, एवं अन्य दस्तावेज बनाये जाने संबंधित अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियो/परिवारो से अपील की जाती है कि वह किसी भी कार्यदिवस में तहसील आकर एसडीएम कार्यालय में आकर इस विषय पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और इस अभियान का लाभ उठा सकते है।