December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

लाखों का माल समेटकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन की तलाश में हरियाणा पुलिस ने दी दबिश

Spread the love

हरियाणा के पानीपत के युवक से शादी रचाकर दूल्हे के परिवार को नशीला पद्धार्थ देकर बेहोश कर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन की तलाश में हरियाणा पुलिस ने आज एएसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में काशीपुर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से काशीपुर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी लेकिन गलत पता दर्ज होने के कारण दुल्हन का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल बीते माह स्वयं को अल्मोड़ा के निकट गांव पावा की रहने वाली एवं वर्तमान में स्वयं को काशीपुर निवासी बताने वाली एक युवती ने हरियाणा के जिला पानीपत के गांव नोलथा निवासी दिनेश पुत्र रामभेज के साथ काशीपुर में बीते 2 दिसम्बर को स्टांप पेपर के माध्यम से विवाह किया था। शादी के वक़्त युवती ने अपना पता अल्मोड़ा बताया। काशीपुर पहुंची हरियाणा के पानीपत पुलिस के अनुसार बीते 1 दिसम्बर को युवक अपने परिजनों के साथ काशीपुर पहुँचा था तथा 2 दिसम्बर को शादी शादी रचाने के बाद युवती युवक के साथ पानीपत चली गई, लेकिन सुहागरात की अगली रात युवती सबको नशीला पद्धार्थ देकर बेहोश कर घर से नकदी व जेवर समेटकर घर से फरार हो गई।

सुबह गांव वालों के द्वारा उठाये जाने पर युवक व उसके परिवार को घटना की जानकारी हुई तो वह सीधे थाने पहुँचे और उन्होंने पानीपत थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि वह काशीपुर में है। इसके बाद आज पानीपत पुलिस दूल्हे के परिजनों को लेकर काशीपुर पहुंची। कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन लुटेरी दुल्हन का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।