
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मंडलीय प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया l इस दौरान संयुक्त परिषद ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को निस्तारित नही किए जाने पर आंदोलन को तेज किये जाने का ऐलान किया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक ने किया। जबकि संचालन सूरजभान द्वारा किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। कहा गया कि पिछले चार माह से निगम प्रबंधन कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है। जिससे कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन से वेतन भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने आॅडिट आपत्ति के नाम पर कर्मचारियों के एसीपी को कम किए जाने पर भी रोष जताया। कर्मचारियों ने विशेष श्रेणी कर्मचारियों के प्रोत्साहन को पुनः बहाल किए जाने की भी मांग जोरशोर से उठाई।







Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।