January 17, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बाजपुर कोतवाली में किसानों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Spread the love

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में दिल्ली जाने के दौरान बीते रोज बाजपुर में एक से डेढ़ हजार अज्ञात किसानों पर बाजपुर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बाजपुर कोतवाली पुलिस के एसएसआई देवेंद्र गौरव तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि बीते रोज बाजपुर और आसपास के क्षेत्र के किसान संगठनों का कृषि बिल के विरोध में दिल्ली कूच का कार्यक्रम प्रस्तावित था। उक्त कूच के संबंध में कानून व्यवस्था बनाने के लिए बाजपुर के दोराहा-स्वार बॉर्डर और अन्य थाना क्षेत्र के बॉर्डर में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।

सुबह 10:30 बजे के बाद संगठन वाले संगठनों द्वारा किसान संगठनों के साथ करीब एक हजार पंद्रह सौ लोग ट्रैक्टर ट्राली और निजी दो पहिया वाहनों में व पैदा लाठी-डंडों से लैस होकर कृषि बिल का विरोध करने हेतु वाया दोराहा स्वार बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के उद्देश्य से द्वाराहाट और बॉर्डर पहुंचे जहां पर नियमों का पालन करने हेतु पुलिस की व्यवस्था की गई थी परंतु उक्त लोगों द्वारा वर्तमान में जारी महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था साथ ही पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को भी न करते हुए जबरन समूह के रूप में आगे बढ़ने का प्रयास किया गया