चम्पावत जिले के टनकपुर में खटीमा वन रेंज के छीनीगोठ ग्रामीण इलाके में जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए फंदे में गुलदार के फसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग खटीमा के रेंजर राजेन्द्र मनराल छीनीगोठ इलाके में पहुँच गए। वन अधिकारियो ने जब क्लच वायर के तार के फंदे में फंसे गुलदार की जांच की तो गुलदार कमर व पैर में दो से तीन फंदों में फसा पाया गया। वही गुलदार जहां फंदे में फंसे होने की वजह से घायल हो गया था।
वही एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने को हल्द्वानी से डॉक्टरो की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा फंदे में फसे गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। साथ ही गुलदार के कमर व पैरों में फंसे फंदों को काट उसे पिंजरे में इलाज हेतु हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।वन विभाग की टीम को मौके पर तीन से चार शिकार हेतु क्लच वायर के फंदे पाए गए।वही गुलदार जहां पर फंसा था वहां पर लगे खेत की देखरेख करने वाले व्यक्ति को भी वन विभाग की टीम ने पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।
साथ ही इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।वही वन विभाग खटीमा के एसडीओ बाबू लाल के अनुसार इस प्रकरण में शिकार के लिए लगाए गए फंदों की जांच की जा रही है।जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।फिलहाल एक व्यक्ति पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।साथ ही अज्ञात के तहत वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चंपावत से बाबूलाल यादव की रिपोर्ट।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।