May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देवभूमि में यहां आपकी गाड़ी आप नहीं बल्कि रोबोट करेगा पार्क।

अक्सर अपनी गाड़ी पार्किंग में आप पार्क करते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि ऐसा भी हो सकता है कि पार्किंग में आपकी गाड़ी आप नहीं बल्कि रोबोट पार्क करे। जी हां यह सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में भविष्य में यह सम्भव होने जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में पहली रोबोटिक पार्किंग बनने जा रही है। यह रोबोटिक पार्किंग पहाड़ों की रानी मसूरी में बनने जा रही है। मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने आज एमडीडीए के वीसी तथा एक्सीएन श्याम मोहन शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोबोटिक पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर बैठक कर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। आपको बताते चलें कि इस अत्याधुनिक रोबोटिक पार्किंग में 400 कार और 25 बसों को पार्क किया जा सकता है,वहीं इस पार्किंग को तैयार होने में 54 करोड़ की लागत आएगी और वाहन चालक को हेतु डोर मेट्री की व्यवस्था होगी।