अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री काजल थापा आज देर शाम काशीपुर पहुंची जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशीपुर जिले की टीम अपने फोन का फूल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया।
दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 21 वें प्रांतीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी जिसमें ऋषिकेश की रहने वाली काजल थाप को प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया था जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री काजल था पर आज अपने भ्रमण के दौरान रुद्रपुर, बाजपुर होते हुए काशीपुर पहुंचीं, जहां मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस में परिषद के रामनगर, काशीपुर और जसपुर इकाई के कार्यकर्ताओं और पदधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान काजल थापा के नेतृत्व में आगामी 25 और 26 दिसंबर को नागपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर काजल थापा ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस कैम्पस वर्किंग पर रहेगा। अपने कार्यक्रमों के जरिये परिसर और रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों पर अपना विश्वास कायम रखना कैंपस में हर क्षेत्र के विद्यार्थियों से संपर्क करना परिषद का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने संगठन के द्वारा प्रदान किए गए प्रदेश मंत्री के दायित्व के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं संगठन को विश्वास दिलाना चाहूंगी कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगी और संगठन को मजबूत करने की तरफ़ अग्रसर रहूँगी।
उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि इकाइयों में प्रवास करके सभी इकाइयों की मजबूती प्रदान करने के लिए सभी इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनना तथा कार्यक्रमों को की रूपरेखा बनाना उनकी कोशिश में रहेगा। राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में उन्होंने बताया कि आगामी 25 और 26 दिसंबर को नागपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हो रहा है जिसमें कोविड-19 के चलते उत्तराखंड प्रदेश से प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत और वह स्वयं प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा पूरे देश भर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 4000 इकाइयों के लाखों की संख्या में छात्र ऑनलाइन प्रतिभाग करने वाले हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।