May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मनीष सिसौदिया ने काशीपुर पहुंचकर दिए देवभूमि में परिवर्तन के संकेत, काशीपुर में किया आम आदमी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ।

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे के तहत आज काशीपुर पहुंचे। यहां उत्तराखण्ड-यूपी बार्डर सूर्या पुलिस चौकी पर उद्यमी एवं आप नेता दीपक बाली के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद श्री सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का बिधिवत फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया । उसके बाद वह विश्व प्रसिद कैंची धाम बाबा नीम करौली के दर्शन हेतु चले गये ।


शुक्रवार को काशीपुर पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहाँ रामनगर रोड पर नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 को फतेह करने के लिए एकजुटता से कार्य करने की अपील की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली से काशीपुर पहुंचे। सूर्या पुलिस चौकी के निकट राज्य की सीमा पर आप नेता एवं सुप्रसिद उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से जबरदस्त स्वागत किया।

इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए श्री सिसौदिया का कारवां नगर की ओर बढ़ा। डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए। महाराणा प्रताप चौक पर श्री सिसोदिया ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये। इसके बाद उनका काफिला रामनगर रोड की ओर रवना हुआ। स्टेडियम के पास स्थित नवनिर्मित आम आदमी पार्टी के कार्यालय का श्री सिसोदिया ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नई ऊर्जा का संचार किया।

उन्होंने कहा कि मिशन 2022 फतेह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जायें। देश की राजधानी दिल्ली की तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड राज्य बनने से अब तक जो यहां की बिजली पानी और शिक्षा की समस्या है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो बिजली पानी की व्यवस्था को दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति से त्रस्त है। दीपक बाली के आवास पर भोजन के बाद मनीष सिसोदिया का कारवां हल्द्वानी की ओर रवाना हो गया। बताया गया कि वह भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसिद कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे।