काशीपुर कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बॉबी के मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान के सम्मुख अपनी प्रबल दावेदारी पेश करने की चर्चाएं सामने आ रही है जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने कांग्रेस की नीति एवं रीति को जन जन तक पहुंचाने में कभी पीछे नहीं हटे और वह मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी कांग्रेस हाईकमान के समक्ष पेश करेंगे। आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा जिस किसी को भी कांग्रेस टिकट देना चाहेगी उसे तन मन धन व समर्पित भावना से चुनाव लड़ाया जाएगा और जिताने के लिए वह रात दिन एक कर देंगे।
उन्होंने बताया कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और कई वर्षों से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से एक ही चेहरा होने के कारण काशीपुर क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है जो होना चाहिए था। आज लोगों को जरूरत है कि विकास धरातल पर आए न कि कागजी कार्रवाई में सिमट कर रह जाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का इतिहास रहा है की प्रत्येक नागरिक तक कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिलता रहा था लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारों पर चल रही हैं। आज देश का किसान सड़कों पर क्यों है केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल बिना सोचे समझे लागू तो किया गया है लेकिन जब से यह बिल लागू किया गया है किसानों को सरकारी मूल्य का हक उन्हें नहीं मिल रहा और सरकार के नुमाइंदे यह कह रहे हैं कि किसान खुशहाल है। आज देश का किसान इन लोगों से पूछना चाहता है कि किसान की फसल का उनको सही मूल्य क्यों नहीं मिल पा रहा उन्होंने कहां की देश में आज महंगाई चरम पर है विकास के नाम पर वर्तमान सरकार मात्र जनता को धर्म जाति की राजनीति कर देश की जनता को विकास के नाम पर झूठे सपने दिखा रही है अब वक्त आ रहा है कि उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन की लहर के चलते कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र व प्रत्येक बूथ स्तर से कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।