काशीपुर का नन्हा स्टार अपने हुनर के दम पर मात्र उम्र 13 वर्ष की उम्र में यूट्यूब के जरिये दुनिया में छा जाने का जूनून लिये अपने कदम बढ़ा चुका है। बीते एक माह पहले उन्होंने “मेरी मां” गीत अपनी आवाज में गाकर यू ट्यूब पर लांच किया। आज एक माह के भीतर उनके इस गीत को पचास हजार व्यूज मिले जिसका जश्न उन्होंने केक काटकर मनाया।
देव बाली की आवाज में गाये इस गीत में मां के बिना जीवन में आने वाले सूनेपन और ममता की करुण स्मृति को जिस खूबी से दर्शाया गया है, उससे देखने वाले की आंखों में आंसू आये बिना नहीं रह सकते। गीत का फिल्मांकन भी ह्रदय को भावुक कर देता है। यही कारण है कि देव बाली का यह गीत लोगों की पसंद बन रहा है। दरअसल देव के पिता अमन बाली व्यापार मंडल के महामंत्री हैं और देव बाली काशीपुर में व्हाइट हाउस में रहते हैं।
देव बाली ने बताया कि उन्हें खुद यह आशा नहीं थी कि उनके इस गीत मेरी माँ को इस कदर लोग पसंद करेंगे। देव कहते हैं कि इससे उन्हें इस क्षेत्र में और बहुत करने की तमन्ना जगी है। देव बाली के गाये गीत के पचास हज़ार व्यूअर्स होने पर सफलता का जश्न मनाया गया। बाजपुर रोड स्थित द मन्त्र में मनाए गए जश्न में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अमन बाली, देव गोस्वामी, जगमोहन सिंह बंटी, सोनू सागर, जितेंद भट्ट, काशीपुर मीडिया सेंटर के दिलप्रीत सेठी, विकास गुप्ता आदि ने काशीपुर के इस नन्हे गायक को शुभकामनाएं दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।