पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे कोरोना संक्रमित असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 84 वर्ष की आयु में आज शाम निधन हो गया। गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में शाम करीब 5:34 बजे गोगोई ने अंतिम सांस ली। गोगोई के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी। स्व० गोगोई असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 84 वर्षीय गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।