काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के नेता के आवास के मैन गेट कप तोड़कर एक अनियंत्रित कार अंदर घुस गई। इस पर आप नेता के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कार चालक पर फायर झोंक दिया। जिससे कार चालक घायल हो गया। घायल कार चालक को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।
दरअसल सोमवार की देर शाम रामनगर के ग्राम छोई निवासी 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र परमजीत सिंह कार से किसी काम से काशीपुर आया था। वापस घर लौटते समय उसकी क्रेटा कार संख्या UK04 X 2569 अनियंत्रित होकर आप नेता दीपक बाली का गेट तोड़ते हुए आवास के अंदर घुस गई। इसी बीच जब वह कार बैक करने लगा तो वहां तैनात यूपी के लौंगी खुर्द निवासी भूपेंद्र नामक सुरक्षा गार्ड ने कार चालक पर लाईसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया।
फायर कार के शीशे तोड़ते हुए पार हो गया। वहीं छर्रे लगने से कार चालक घायल हो गया। घायल का इलाज श्री कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात डॉ. महेश तिवारी और डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा किया गया। वहीं सूचना मिलने पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने अस्पताल पहुंच घायल के बयान दर्ज किये। वहीं आप नेता के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक घायल अपनी मां के साथ रामनगर के छोई में रह रहा था। जबकि उसके पिता और भाई कनाड़ा में रह रहे हैं। फिलहाल पूरी घटना आप नेता के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।