March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आखिर क्यों झोंका आप नेता के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कार सवार पर फायर, जानने के लिए पढ़िए…….

Spread the love

काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के नेता के आवास के मैन गेट कप तोड़कर एक अनियंत्रित कार अंदर घुस गई। इस पर आप नेता के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कार चालक पर फायर झोंक दिया। जिससे कार चालक घायल हो गया। घायल कार चालक को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

दरअसल सोमवार की देर शाम रामनगर के ग्राम छोई निवासी 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र परमजीत सिंह कार से किसी काम से काशीपुर आया था। वापस घर लौटते समय उसकी क्रेटा कार संख्या UK04 X 2569 अनियंत्रित होकर आप नेता दीपक बाली का गेट तोड़ते हुए आवास के अंदर घुस गई। इसी बीच जब वह कार बैक करने लगा तो वहां तैनात यूपी के लौंगी खुर्द निवासी भूपेंद्र नामक सुरक्षा गार्ड ने कार चालक पर लाईसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया।

फायर कार के शीशे तोड़ते हुए पार हो गया। वहीं छर्रे लगने से कार चालक घायल हो गया। घायल का इलाज श्री कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात डॉ. महेश तिवारी और डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा किया गया। वहीं सूचना मिलने पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने अस्पताल पहुंच घायल के बयान दर्ज किये। वहीं आप नेता के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक घायल अपनी मां के साथ रामनगर के छोई में रह रहा था। जबकि उसके पिता और भाई कनाड़ा में रह रहे हैं। फिलहाल पूरी घटना आप नेता के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

You may have missed