काशीपुर (ख़बर प्रवाह)
काफी समय से काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में दहशत के पर्याय बने तेंदुए के दस्तक ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ा दी है। इस बार तेंदुए की दस्तक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में पाई गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।
दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में आज गांव की कुछ महिलाएं जंगली क्षेत्र में किसी काम से गई थी तो उन्होंने तेंदुए को देखकर शोर मचाया। वहाँ ग्रामीण इकट्ठा हो गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दे वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि चीता करनपुर कालोनी में नदी पार एक पेड़ के पास बैठा हैं। इस भय से ग्रामीण घरों के अंदर ही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक यह तेन्दुएस कई दिनों से यहाँ आसपास देखा जा रहा है। जिससे वहाँ भय व्याप्त है। वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सुबह ग्राम प्रधान के द्वारा इसकी सूचना उन्हें फोन के माध्यम से दी गई थी जिसके बाद उनके द्वारा वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि जंगल नजदीक होने की वजह से वहाँ जंगली जानवरों के आने की संभावना बनी रहती है। यदि तेंदुआ की दस्तक दोबारा क्षेत्र में होती है तो करनपुर क्षेत्र में कैमरे लगाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईआईएम और डिग्री कालेज के पास विभाग द्वारा पूर्व में ही कैमरे लगाये गये हैं क्योंकि वहाँ पर कई बार तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि हुई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।