December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

Spread the love

एंकर- उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस आज पूरे प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां पूरे प्रदेश भर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया तो वही काशीपुर भी इससे अछूता नहीं रहा। काशीपुर में तहसील परिसर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही स्कूलों में संस्थानों में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

वीओ- बाजपुर में प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 21 वीं राज्य वर्षगांठ के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कोविड-19 के योद्धाओं में स्वास्थ्य विभाग एवं आशा कार्यकर्ताओं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इस मौक़े कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानियां देकर उत्तराखंड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उत्तराखंड बनकर ही उत्तराखंड का विकास हुआ है लेकिन जिसकी कल्पना की थी वैसे ही विकास नहीं हो पाया है मेरा प्रयास रहेगा कि जो उत्तराखंड बनने से पहले लोग विकास की कल्पना कर रहे थे उसी तरह का उत्तराखंड विकास करके उत्तराखंड को बनाया जाए।
काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में उत्तराखंड राज्य गठन स्थापना दिवस पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एन एस एस प्रभारी दीपक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन बड़े त्याग, वलिदान और संघर्षों के बाद हुआ है आज उत्तराखंड में युवाओं में नशाखोरी बढती हुई दिखाई दे रही है हमें और हमारे समाज को सरकार के साथ नशाखोरी उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि राज्य गठन का उद्देश्य पूरा हो सके। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के बलिदान और आंदोलनकारियों के अथक प्रयास से मिला हुआ राज्य है। शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज राज्य को बने पूरे 20 साल हो चुके हैं लेकिन इन 20 सालों में भी शहीदों और आंदोलनकारियों का अलग राज्य उत्तराखंड बनाने का सपना आज तक अधूरा है। जिसकी वजह से पिछले 20 सालों से आंदोलनकारी सड़कों पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते आए हैं, बीजेपी कांग्रेस बारी बारी सत्ता में आई लेकिन आंदोलनकारियों की सुध लेने का जज्बा किसी भी सरकार में नहीं दिखा। यही वजह है कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड ना बन पाने के चलते और आंदोलनकारियों के सड़कों पर प्रदर्शन को देखते हुए आहत हुए आप कार्यकर्ताओं ने इसे संकल्प दिवस के तौर पर मनाया । स्थापना दिवस पर आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एकजुट होकर संकल्प लिया कि शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को बनाने के लिए वो तब तक प्रयास करते रहेंगे जब तक उनके सपनों का उत्तराखंड ना बन जाए।

बाइट- यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार
बाइट- विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार काशीपुर