एंकर- काशीपुर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर केन्द्र सरकार की अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
वीओ- केंद्र सरकार के द्वारा हर घर में नल हर नल में जल के तहत करीब 61.98 करोड़ की लागत से बन रही दो पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को नगर निगम परिसर में लोकार्पण तथा चार योजनाओं का शिलान्यास किया। काशीपुर के लिए केन्द्र सरकार से 100 करोड़ रुपये पेयजल योजनाओं के लिए स्वीकृत है जिसमें अभी 38 करोड़ रुपये मिलना बाकी है । इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास आज शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक व सांसद अजय भट्ट को संयुक्त रुप से करना था लेकिन मंत्री मदन कौशिक काशीपुर नहीं पहुंच सके। उनकी अनुपस्थिति में सांसद अजय भट्ट ने ही लोकार्पण व शिलान्यास कर योजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार इस तरह कार्य योजना तैयार कर रही है कि हर क्षेत्र में चौमुखी विकास कैसे हो, उन्नति कैसे हो। उन्होंने कहा कि पैसे की किसी तरह की कोई कमी नहीं है कार्य की आवश्यकता के अनुसार पैसा आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सब जरूरतों को पूरा करने का जो सरकारो ने संकल्प लिया है उसको पूरा करने के लिए हम रात दिन में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं जिसमें ऑल वेदर रोड के अलावा पहाड़ों पर रेल लाइन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सड़कों का ऐसा जाल बिछाने की योजना बनाई गई है जिससे कि कुमाऊं तथा कुमाऊं से जुडी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा के निवासी भी सुबह से लेकर शाम तक चारों धाम की यात्रा कर वापस लौट सकते हैं। हमने कोशिश की है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण की व्यवस्था हो। केंद्र सरकार की आ रही योजनाओं का लाभ जनता को कैसे मिले इस पर सब लोग काम कर रहे हैं। पलायन रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस पर बहुत गंभीरता से काम हो रहा है। काशीपुर के जिला बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद जिलों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी इकाइयों को कभी ना कभी जिला बनना ही है।
बाइट – अजय भट्ट, सांसद, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस