December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में सरेशाम बेखौफ युवक तमंचे के दम पर बाइक पर बैठा ले गया युवती को, मामला सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस धरपकड़ में जुटी।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 13 जुलाई 2024

काशीपुर में देर शाम एक युवक के द्वारा दो लड़कियों को अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पूरा का पूरा मामला पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस की टीम उक्त युवक को पकड़ने के लिए जुटी है।

दरअसल काशीपुर में मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास आज देर शाम 7 बजे दो युवती खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक अपाची बाइक से आकर खड़ा हुआ। वायरल वीडियो में युवक युवती को बाइक पर बैठने के लिए इशारा करता है। एक युवती तो बाइक पर बैठ जाती है लेकिन दूसरी युवती के मना करने पर युवक अपनी जेब से तमंचा निकालकर बट से युवती को मारता है। जिसकी डर से दूसरी भी युवती बाइक पर बैठ जाती है। युवतियों के बाइक पर बैठते ही युवक तेजी से बाइक भगा कर फरार हो जाता है। पूरा घटनाक्रम पास लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ विपुल जोशी ने बताया कि मामले में किसी भी तरह की कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन सीसीटीवी फुटेज तथा सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।