December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुरादाबाद के भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।

Spread the love

खबर प्रवाह (20 अप्रैल, 2024)

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का निधन हो गया। कुंवर सर्वेश कुमार लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित थे। वे इलाज के लिए दिल्ली गये हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने हाल ही में दाढ़ का ऑपरेशन करवाया था। कल अपना वोट डालकर वे फिर से इलाज के लिए दिल्ली चले गये थे। जहां से जानकारी आ रही है कि उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा तहसील के रतुपुरा निवासी कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से 5 बार विधायक चुने गये। वर्ष 2014 में वह मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गये। 2019 में वे सपा के एसटी हसन से चुनाव हार गये थे लेकिन 2024 में एक बार फिर से भाजपा ने उन पर विश्वास दिखाते हुए मुरादाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। उनके पुत्र कुंवर सुशांत सिंह बिजनौर जिले की बुढ़ानपुर सीट से विधायक हैं। वर्ष 1991 में, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में ठाकुरद्वारा की अपनी पैतृक सीट जीती और 2007 तक बने रहे। जब बसपा के विजय यादव ने उन्हें हरा दिया था। 2009 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुरादाबाद में चुनाव लड़ा लेकिन मोहम्मद अज़हरुद्दीन से हार गए। उन्होंने 2012 में ठाकुरद्वारा में भाजपा उम्मीदवार के रूप में विधान सभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 87,504 वोटों के अंतर से हराया। वह आजादी के बाद मुरादाबाद से सेवा देने वाले पहले भाजपा सांसद थे।