ख़बर प्रवाह (04 अप्रैल, 2024)
काशीपुर में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेसियों के द्वारा शाम कांग्रेस के काशीपुर के गौड़सभा कार्यालय से मोहल्ला खालसा से होते हुए लाहोरियान रहमरखानी में धुआंधार जनसंपर्क किया गया एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान करने का सम्मानित जनता से निवेदन किया गया। जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अरुण चौहान, पीसीसी सचिव एवं पीसीसी सचिव जितेन सरस्वती तथा इंडिया गठबंधन के आप नेता मयंक शर्मा आदि ने प्रचार किया। इस दौरान जनसंपर्क अभियान में कहा कि जब से भाजपा केंद्र में आई है तब से देश में महंगाई, महिलाओं के साथ अत्याचार, बेरोजगारी दर बढ़ी है।
जितेंद्र सरस्वती और अरुण चौहान ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो महंगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा व युवाओं के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जनता के लिए काम करेगी। इस मौके पर इस दौरान जनसंपर्क अभियान में हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, अब्दुल समद, जितेंद्र सरस्वती, राजेश शर्मा एडवोकेट, सुभाष पाल, इंदर सिंह एडवोकेट, जय सिंह गौतम, राजा पटवाल, नंदकिशोर कम्बोज, अशोक नेहरू, डॉ. नरेश कश्यप निशित गुड़िया, सुशील गुड़िया, संजीव तिवारी, राजीव गुप्ता, इकबाल हुसैन, मतलूम हुसैन, कमर आलम, अधिक हुसैन सलमानी, मोहम्मद मियां भारती, रणवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, मोहम्मद सज्जाद अंसारी, महेंद्र लोहिया, विकल्प गुड़िया, आप नेता मयंक शर्मा, प्रवीण कुमार, लियाकत हुसैन, हनीफ गांधी, मियां भारती , मोहम्मद वसीम, आदि आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
महिला कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में जगह-जगह नैनीताल उधम सिंह नगर से लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी के चुनाव प्रचार प्रसार व जनसंपर्क आज आवास विकास क्षेत्र में किया गया जिसमें महिला महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह ,पीसीसी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका पाल ,अजीत शर्मा ,वंदना डोबाल ,कुमकुम सक्सेना ,सुजाता शर्मा ,रुचिका अरोड़ा ,आशा श्रीवास्तव तथा शमा कुरैशी ने जनसंपर्क किया इस दौरान नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भारी वोटो से जीतने के लिए लोगों से अपील की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।