December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नैनी पेपर्स लिमिटेड में मनाया गया 53वाँ सुरक्षा सप्ताह।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (05 फरवरी, 2024)

आज कम्पनी के प्रांगण में 53वें सुरक्षा सप्ताह का आरम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया सर्वप्रथम कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण की गयी तत्पश्चात मुख्य अतिथि कम्पनी के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक अग्रवाल, निदेशक प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट श्री कनव अग्रवाल, निदेशक श्रीमती परिधि अग्रवाल एवं तकनीकी निदेशक श्री मुकेश त्यागी ने अपने उद्‌द्योधन में कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये सुरक्षा के प्रति सभी को दृढ संकल्पित होकर कार्य करने का आवाहन किया गया। जिसमें उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि वर्तमान वर्ष कम्पनी में बगैर दुर्घटना एवं शून्य क्षति वर्ष के रूप में मनाया जाये।

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें एक जागरूकता प्रर्दशनी भी लगायी गयी जो कि जागरूकता सप्ताह समाप्ति तक आयोजित की जायेगी तथा सुरक्षा से जुड़े अत्य आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ तमाम स्लोगन एवं पोस्टर्स आदि को भी प्रदर्शित किया गया।

उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विजेता कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम के तहत सुरक्षा सप्ताह अर्न्तगत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जायेगी। अन्त में सुरक्षा एवं संरक्षा अधिकारी श्री जय सिंह राजपूत द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र मे दिये गये महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान के लिये सभी का अभिवादन ज्ञापन किया गया।