ख़बर प्रवाह (24 फ़रवरी, 2024)
केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सामाजिक सेवा, युवा कार्य, शिक्षा, सांस्कृतिक के क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन से संदर्भित युवा कार्यक्रम के तहत काशीपुर निवासी प्रशान्त पंडित को जिला सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है।नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने इस आशय का पत्र प्रशान्त पंडित को प्रेषित किया है। प्रशान्त पंडित के जिला सलाहकार समिति का सदस्य नामित होने पर शुभचिंतकों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि प्रशान्त पंडित पिछले कई वर्षों से युवाओं को खेल, सामाजिक सेवा, युवा कार्यालय, शिक्षा, संस्कृति व योग के प्रति जागरूक करने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उक्त जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।