December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर्व पर निकाला विशाल नगर कीर्तन, देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (05 जनवरी, 2024)

सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 वां प्रकाशोत्सव जगह जगह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर काशीपुर में मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से शुरू होकर मंशा देवी चौक, किला मोहल्ला, मुख्य बाजार, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, सरकारी हॉस्पिटल के बराबर वाली सड़क, उदयराज फील्ड के सामने और नागनाथ मंदिर से होते हुए वापस गुरूद्वारे में पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरु के पंच प्यारो के अलावा पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान की झांकी, गतका पार्टी, चन्द्रयान-3, भांगड़ा पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा युवा टोली द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।

इस बार इस विशाल नगर कीर्तन की तैयारियां बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चल रही थीं। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का 357 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बीते कई दिनों से ही नगर कीर्तन की तैयारी जोरोशोरों से चल रही थी। सुबह 10 बजे बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा वालों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ। नगर कीर्तन में भांगड़ा, हैरतअंगेज करतब दिखाते जांबाज़ कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन में पंच प्यारों के वेश में छोटे बच्चों के अलावा पंजाब की संस्कृति के रूप में पंजाबी विरसा करती छोटी स्कूली छात्राएं, पीटी करते स्कूली बच्चे, गुरवाणी करती स्कूली छात्राएं, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती झांकी, एनसीसी बैंड पेश करते स्कूली बच्चे, मताधिकार से संबंधित झांकी, विभिन्न वेशभूषाओं में सजे छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन की तैयारी स्कूल की काफी दिनों से स्कूल की अध्यापिकाओं और अध्यापकों द्वारा की जा रही थी।

इस मौके पर सारा शहर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के जयकारों और गुरुवाणी से भक्ति में डूब गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में संचालित हो रहे आधा दर्जन स्कूलों के सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। नगर कीर्तन का शहर भर में तोरण द्वार बनाकर तथा फूलों की वर्षा के जरिए जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर कीर्तन के आयोजक बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शहर भर तथा आसपास के क्षेत्र की जनता नगर कीर्तन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है तथा अपनी श्रद्धा पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के माध्यम से हमने शहर तथा देशभर में शांति तथा अमन का पैगाम दिया है जिससे सारा देश तथा संपूर्ण संसार प्रेम अमन और शांति के मार्ग पर चल सके। उन्होंने कहा कि इस नगर कीर्तन में आस्था और विज्ञान का मिश्रण है।