ख़बर प्रवाह (18 सितम्बर, 2023)
पूरे देश में बीते रोज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर काशीपुर के खाईखेड़ा स्थित 450 मेगावाट गैस आधारित पावर प्लांट में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्लांट के कर्मचारियों मे काफी उत्साह देखा गया, पूरे प्लांट को बेहतर तरीके से सजाया गया तथा परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई। ओ. एम. एस. हेड प्रसन्ना सेनापति ने सभी कर्मचारियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दिया और इस दिन का महत्व बताया।उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम स्वर्ग लोक की रचना की थी तत्पश्चात त्रेतायुग में लंकापुरी, द्वापर युग में द्वारकापुरी हस्तिनापुर, सुदामापुरी आदि ज्वलंत उदाहरण है इसके अलावा अनेक पुरियों की निर्माण देव शिल्पी ने किये थे, जिनका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। भगवान विश्वकर्मा वास्तुदेव के सुपुत्र माने जाते हैं। भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया जाना अत्यंत आवश्यक मंगल प्रद माना जाता है। प्लांट में आस्थावान भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा अनुष्ठान किये। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इंजीनियर तकनीकी से जुड़े सभी कर्मचारियों ने श्रद्धा भक्ति से भगवान विश्वकर्मा तथा मशीनों, अपने औजारों का पूजा अर्चना कर हवन किया। इस अवसर पर कंपनी वाइस प्रेसिडेंट के. एस. राव, जी एम के. एस. राव, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रसन्ना सेनापति, ऑपरेशन मैनेजर देवेन्द्र नाथ और एच आर मैनेजर नसीम अहमद आदि अधिकारी गण मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।