ख़बर प्रवाह (04 सितम्बर, 2023)
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहला मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर पुलिस चौकी के गांव रामनगर वन में हुआ जब लकड़ी ठेकेदार के साथ ग्राम रामनगर वन का रहने वाला आदेश कुमार पेड़ काटने के लिए कम पर गया था जहां लिप्टिस का पेड़ काटते समय अचानक पेड़ उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक आदेश केशव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी घटना का तहत जसपुर कोतवाली क्षेत्र के नादेही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक 18 वर्षीय वीरेंद्र सिंह नामक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त मृतक घर में अकेला था। दोनों ही घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।