ख़बर प्रवाह (01 सितम्बर, 2023)
काशीपुर में बीते दिनों भारी बरसात से हुए चल जलभराव को लेकर आज काशीपुर विधायक और पूर्व विधायक ने अपने कार्यालय में नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक कर जलभराव से निजात के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और समाधान पर चर्चा की। बैठक में एक गौर करने वाली बात रही कि शहर के जल भराव जैसे गंभीर विषय पर पार्षद तो आये लेकिन महापौर नहीं पहुंचीं। जब इस बारे में फोन पर नगर निगम की महापौर उषा चौधरी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास विधायक काशीपुर विधायक के यहां से बैठक के सम्बन्ध में किसी भी तरह का कोई बुलावा नहीं आया और आता भी तो वह नहीं जाती क्योंकि शहर के गंभीर मुद्दे पर यह बैठक काशीपुर नगर निगम के सभागार में होनी चाहिए थी जिसमें कि अधिकारी भी मौजूद रहते और जल भराव की समस्या का कुछ बेहतर समाधान निकल पाता।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज नगर निगम के पार्षदों की काशीपुर में जल भराव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की थी। बैठक में नगर निगम के करीब दो दर्जन से अधिक पार्षद मौजूद रहे। बैठक में वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमाऔर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने शहर में हो रहे जलभराव पर चर्चा की। साथ कही पार्षदों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव वाले स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव दें। जलभराव से निजात दिलाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे। इस दौरान पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये। कहा कि बरसात में शहर में अधिकांश हिस्सों में जलभराव हो रहा है। जलभराव वाले स्थानों को पार्षद चिन्हित कर प्रस्ताव दें। इसके लिये वह स्वयं अपने स्तर, निगम या जरुरत पड़ी को मुख्यमंत्री स्तर पर इसके निस्तारण कर प्रयास कराएंगे। पार्षद अपनी समस्याओं को बोर्ड बैठक में प्रमुखता से उठाएं। पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि वार्ड नं. एक, दो व तीन का पानी बहल्ला नदी में जाता है। नाला निर्माण के लिये कई बार निगम व विधायक को पत्र दिया जा चुका है, लेकिन नाला निर्माण नही हो पाया। पार्षदों ने कहा कि मुरादाबाद रोड पर दो नाले हैं जो बंद है। कई बार निगम से कहने के बाद भी उनका सफाई नही हो पाई। लोगों ने स्लैब डालकर नालों में अतिक्रमण कर रखे हैं। इस पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अपने सुझावों को प्रस्तावों में बदलें। पार्षद जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि जलभराव से नि्जात दिलाने को बोर कराने की बात कही जा रही है तो इसका एक बोर कराकर देखा जाए। यदि यह सफल होता है तो उसके बाद इस पर कार्रवाई की जाए। कहा कि बरसात के पानी को जमीन के अंदर डालने की प्रदूषण विभाग भी अनुमति नही देगा। साथ ही गंदा पानी जमीन के नीचे डालने से आसपास के क्षेत्रों में नलों में प्रदूषित पानी आएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि इस पर पूर्ण रुप से विचार करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में जल भराव के लिए नगर निगम को दोषी दोषी ठहराते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष बरसात बहुत ज्यादा हुई है और काशीपुर में ऐसे में जल भराव का एक कारण भारी बरसात ही नहीं बल्कि नगर निगम के द्वारा नालों की सफाई, पानी की निकासी के रास्तों की सफाई न होना भी रहा। उन्होंने कहा कि निगम के पास इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कि जल भराव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्षदों ने अपने बहुत अच्छे सुझाव दिए हैं। पार्षदों के द्वारा दिए गए सुझावों में कुछ सुझाव इतने अच्छे हैं कि अगर नगर निगम उन पर अमल कर दे तो अगले वर्ष बरसात के समय में काशीपुर में जल भराव की समस्या नहीं होगी। वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने जलभराव की समस्या को पुरानी और गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि बैठक में आए पार्षदों और उनके पिता तथा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इस पर कुछ अच्छे सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई होनी चाहिए यह अलग विषय है वही काशीपुर की जनता को भी कोशिश करनी चाहिए की प्लास्टिक को मैनेजमेंट करें जिससे कि नालियां चौक न हो। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, रवि पाल, अनिल कुमार, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा नेता दीपक बाली, आशीष गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, मनोज बाली, मंजू यादव, मोनू चौधरी, सुरेश सैनी, प्रकाश नेगी, राजकुमार सेठी, जगत सिंह बिष्ट, कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया