ख़बर प्रवाह (22 अगस्त, 2023)
ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जिलेबगर में नशेड़ीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब पुलिस ने शहर के बीचो-बीच पॉश इलाके एलडी भट्ट अस्पताल के पास बाग में चरस पी रहे 5 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। नशेड़ियों के पास से पुलिस को 100 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुई। पॉश इलाके के बीचो-बीच नशेड़ियों द्वारा अक्सर नशा कर अपराध करने की शिकायत लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही थी। पकड़े गए युवकों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह लंबे समय से चरस के नशे के आदी हैं और इन्हीं में से गिरफ्तार बाजपुर के रामजीवनपुर का रहने वाला टोनी नाम का युवक उक्त चरस को अक्सर इन्हें बेचने काशीपुर आता है और आज भी वह इन्हें चरस बेचने आया था और इन्हीं के साथ बैठकर नशा कर रहा था। उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने नाम टोनी सिंह पुत्र मुन्ना चौधरी निवासी रामजीवनपुर चौकी सुल्तानपुरपट्टी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर, नईम पुत्र स्व० अब्दुल लतीफ निवासी किला मौहल्ला थाना काशीपुर जनपद उधमसिहनगर, शिवम कश्यप पुत्र स्व० कैलाश कश्यप निवासी मौ० किला थाना काशीपुर उधमसिंहनगर, विश्वास कुमार पुत्र विष्णु सिंह निवासी रामजीवनपुर चौकी सुल्तानपुरपट्टी थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर और रमेश ठाकुर पुत्र जय सिंह निवासी किला मौहल्ला थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर बताया। पुलिस ने अभियुक्त टोनी से 52 ग्राम अवैध चरस, अभियुक्त विश्वास से 12 ग्राम अवैध चरस, अभियुक्त शिवम कश्यप से 10.30 ग्राम अवैध चरस, अभियुक्त रमेश ठाकुर से 12.50 ग्राम अवैध चरस और अभियुक्त नईम से 13.20 ग्राम अवैध चरस और तीन बाइके क्रमशः मो0सा0 सुपर स्पलैंडर रजि0 नंबर यूके 18बी 0629, मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रजि0 नंबर यूके18 एम 2879 और मो0सा0 रजि0 संख्या यूए 06 5840 बरामद की हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।