ख़बर प्रवाह (18 अगस्त, 2023)
काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के सत्र 2023-2024 की बी०ए० एवं बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के साथ दीक्षारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या ने महाविद्यालय की संस्कृति व कार्य पद्धति से छात्राओं को अवगत कराते हुए 75 % उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल देते हुए छात्राओं को नई शिक्षा नीति के सभी विषयों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रत्येक प्राध्यापक ने अपना परिचय देते हुए अपने दायित्वों से अवगत कराया व छात्राओं के कौशल विकास व नई शिक्षा नीति के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति में अधिक से अधिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय ने छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाविद्यालय के सौन्दर्यकरण, पर्यावरण संरक्षण एवं व्यक्तित्व विकास हेतु महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर क्रिया कलापों में भागीदारी करने पर बल दिया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० वन्दना सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से अवगत कराते हुए समसामयिक जागरुकता से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ० रमा अरोरा ने छात्राओं को खेल-कूद में अधिकाधिक प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी, साथ ही क्रीड़ा क्षेत्र पर प्रकाश डाला। अन्त में प्राचार्या ने छात्राओं को समसामयिक माहौल को देखते हुए इन्टरनेट का सदुपयोग करने एवं जागरुक रहने को कहा तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।