December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (31 जुलाई, 2023)

काशीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए आज दोनों चोरियों में लिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ने में सफलता प्राप्त की है। सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने आज काशीपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा और चाकू भी बरामद किए हैं, वही साथ ही इनके पास से चोरी का सामान व मोबाइल भी बरामद किया गया है।

काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि मोहल्ला खालसा निवासी एजाज अंसारी का किला बाजार में न्यू कश्मीर हाउस है। वहीं सामने गोदाम है। 28 जुलाई की रात कुछ चोर गोदाम की दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर इंवर्टर, सीसीटीवी सिस्टम की डीबीआर, तीन स्टपलाइजर, बैटरा, एलईडी, दो वालफैन, डीबीआर बॉक्स, लोहे के दरवाजे, फर्म के नाम के तीन बंडल कैरिंग बैग चोरी कर ले गए थे। जिस पर पुलिस ने केस कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काली बस्ती के पास स्थित कब्रिस्तान के पास चार संदिग्ध युवक लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से संदिग्ध चारों युवका को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो तमंचे व दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में चारों ने अपना नाम अल्ली खां निवासी मोहम्मद फैजान व कामिल उर्फ चड्डी, अजय यादव निवासी कटरामालियान और हनी कश्यप निवासी बांसफोड़ान बताया। सख्ती से चारों ने गोदाम से चोरी की बात सहित एक दुकान से मोबाइल चोरी करना भी कबूला। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि चारों शातिर अपराधी है, पूर्व में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाही की जाएगी। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, एसआई कपिल कम्बोज, एसआई दीपक जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, तारा चंद्र, कैलाश चन्द्र, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ हरजीत सिंह व निशार शामिल रहे