December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गौकशी को लेकर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया यह बयान।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (24 जुलाई, 2023)

उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव मोड में रहती है न कि कांग्रेस की तरह कि जब चुनाव का वक्त आता है तब ही वह जनता के बीच दिखाई दे। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता फिर से अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का मन बना चुकी है।

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करने पहुँचे सितारगंज से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जहां एक बार फिर से जनता नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने जा रही है तो वहीं निकाय चुनाव में भाजपा अपना झंडा बुलंद करेगी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं ने चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि विरोधियों को डर है कि यदि इस बार भी नरेंद्र मोदी पीएम बने तो भ्रष्टाचारी नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ही लालू प्रसाद यादव को जेल हुई तथा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता जमानत पर हैं। उन्होंने पशु संरक्षण पर बोलते हुए कहा कि सीएम धामी सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिये व गौशाला बनाने के लिये सरकारी भूमि लोगों को उपलब्ध करा रही है। इन गौशाला में आवारा पशुओं को रखा जायेगा तथा प्रदेश सरकार प्रत्येक पशु पर प्रतिदिन 80 रूपये खर्च भी पशुओं की देखभाल करने वालों को देगी। कहा कि गौशाला बनने से जहां पशुओं के साथ क्रूरता पर रोक लगेगी तो वहीं पशुओं के सड़कों पर घूमने से होने वाली दुर्घटनाओ पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी को रोकने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। किसी भी सूरत पर पशुओं पर क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जायेगी यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।