May 18, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुख्यमंत्री धामी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की जेब कटने के मामले में आक्रोशित पत्रकारों ने कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी अभय सिंह से की मुलाकात।

ख़बर प्रवाह (24 जुलाई, 2023)

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 22 जुलाई को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात चोर उचक्कों और जेबकतरों के द्वारा दो पत्रकारों की जेबों पर हाथ साफ कर पार की गई नकदी के मामले में अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ प्राप्त तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है और साथ ही सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। मीडियाकर्मियों में घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है। रविवार शाम काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी के नेतृत्व में काशीपुर के दर्जनों पत्रकार एसपी काशीपुर अभय सिंह से मिले और पूरे मामले से एसपी अभय सिंह को अवगत कराया। इस दौरान एसपी अभय सिंह ने एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा को नगर निगम के लिए आने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर जल्द खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी अभय सिंह और एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने पत्रकारो के साथ नगर निगम जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। एसपी काशीपुर से मुलाकात करने वाले पत्रकारों में दिलप्रीत सिंह सेठी, विकास गुप्ता, निजामुद्दीन शेख ‘समीर’ , गजेंद्र यादव, शिवअवतार शर्मा, मुकीम आलम, रफी खान, एफयू खान, अमरीश अग्रवाल, अजीम खान, नफीस अहमद, अर्शी चौधरी, अनिल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, भगीरथ शर्मा, कुंदन बिष्ट, दीप पाठक, प्रदीप ठाकुर, मो. शमी विनोद भगत, विपिन चौहान टीटू, मुकुल मानव, प्रदीप ठाकुर, नवीन अरोरा, सोनू जैन, महबूब, राजेश शर्मा, अर्शी खान, रिंकू राशिम, अली अकबर, इकरार आदि शामिल रहे।