खबर प्रवाह (22 जुलाई 2023)
काशीपुर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन के अवसर पर नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चोरों की तब बल्ले बल्ले हो गई, जब कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री का काफिला जैसे ही गाड़ी की तरफ आगे बढ़ा उसी वक्त चोर उचक्के के द्वारा काशीपुर के वरिष्ठ पत्रकार विकास गुप्ता की जेब से हजारों रूपयो पर हाथ साफ कर डाला। इसी के साथ साथ भारत समाचार के संवाददाता निजामुद्दीन उर्फ समीर खान की जेब से 900 रुपये निकाल लिए गए। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा दो और अन्य लोगों की जेबो पर कार्यक्रम के दौरान पहुंचे चोर उचक्को के द्वारा हाथ साफ किया गया। बाद में आभास होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार विकास गुप्ता के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो पता चला कि नगर निगम में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। वहीं नगर निगम सभागार गेट के बाहर ही सीसीटीवी कैमरा लगा है तो वह भी बंद पाया गया। वही दो दुकानदारों द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था एक का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करता मिला। वहीं दूसरे से कोई खास सफलता नहीं मिली। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नगर निगम के द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित कर दिया गया लेकिन सुरक्षा के नाम पर इतनी बड़ी चूक कैसे की गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।