December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रुद्रपुर से हरिद्वार जा रहे थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गए और फिर….

Spread the love

ख़बर प्रवाह (10 जुलाई, 2023)

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में देर रात्रि हरिद्वार से बाइक से गंगाजल लेने जा रहे रुद्रपुर के कांवड़िए की ट्रक की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गयी जबकि पीछे बाइक पर बैठा उसका साथी घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुत्र कर दिया है तो वहीं आरोपी ट्रक चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है।

दरअसल सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर निवासी 22 वर्षीय बादल पुत्र राजू और उसका भाई पंकज अपने दोस्त शिवम पुत्र दिलीप सिंह तथा प्रवेश कोहली के साथ बीती रात्रि 2 बाइको से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हुए। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक संख्या UK18 CA 7862 की चपेट में आने से बादल की मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर बैठना उसका दोस्त शिवम घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेने के साथ की तरफ को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि बाइक पर दो युवक हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसा की प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि सुबह तड़के ट्रक के द्वारा ओवरटेक करते वक़्त उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। डायल 112 पर सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां दूसरे युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि सुप्त बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक पर चल रहे थे। उन्होंने हाईवे पर चलने वाले सभी बाइक सवारों से अपील की है कि हाईवे पर चलने से पूर्व सभी बाइक सवार हेलमेट जरूर लगाएं।