ख़बर प्रवाह (03 जुलाई, 2023)
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के प्रांगण में आगामी 8 जुलाई को जॉब फेयर 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल एवं निदेशक (प्रशासन पी जी) पवन कुमार बक्शी ने संयुक्त रूप ने बताया कि ICA EDU Kashipur एवं सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी के संयुक्त तत्वाधान में 8 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनी विद्यार्थियो का साक्षात्कार लेंगी। कंपनियों में पेटीएम, हिंदुस्तान वैलनेस, एबिक कैश, टेक महिंद्रा एवं माय मनी मंत्रा शामिल है जो संस्थान के बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, एवम एमबीए के विद्यार्थियों का कई राउंड में साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगी । आज से संस्थान के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियो को इंटरव्यू की तैयारी हेतु Mock session भी लगातार जारी रहेगा। यहां बताते चलें कि यह पहला अवसर होगा जब एससीजी आईएमटी संस्थान के प्रांगण में 5 कंपनीज एक साथ कैंपस प्लेसमेंट के लिए पधार रही हैं। यह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होगा । ज्ञात रहे कि संस्थान इससे पूर्व भी कई केंपस प्लेसमेंट आयोजित कर चुका है इस वक्त संस्थान के विद्यार्थी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। संस्थान की प्रबंध समिति इस ओर लगातार प्रयासरत रहती है कि संस्थान में शिक्षारत विद्यार्थियों को उच्च कंपनियों में प्लेस कराकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके इस हेतु लगातार कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से यह अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।