ख़बर प्रवाह (27 जून, 2023)
क्रिकेट प्रेमियों के इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का इन्तज़ार खत्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस साल भारत मे आयोजत होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक खेला जाएगा। 46 दिनों तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच से होगा।
वहीं मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। फाइनल मैच 19 नवम्बर को गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। पूरे विश्व कप के दौरान 45 मुकाबले खेले जाएंगे और भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर रविवार के दिन गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवम्बर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।