December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जाने किस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (27 जून, 2023)

क्रिकेट प्रेमियों के इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का इन्तज़ार खत्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस साल भारत मे आयोजत होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक खेला जाएगा। 46 दिनों तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच से होगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप कार्यक्रम 2023

वहीं मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। फाइनल मैच 19 नवम्बर को गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। पूरे विश्व कप के दौरान 45 मुकाबले खेले जाएंगे और भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर रविवार के दिन गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवम्बर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।