January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के साथ हरिद्वार में समीक्षा बैठक

Spread the love

ख़बर प्रवाह (27 जून, 2023)

इस वर्ष कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसी के मद्देनजर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार सीसीआर भवन में पहुंचकर कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम हरिद्वार धीराज गर्ब्याल एवं एसएसपी अजय सिंह के अलावा सभी विभागों के अधिकारी एवं हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, स्थानीय विधायक मदन कौशिक, भगवानपुर विधायक ममता राकेश एवं लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के पहुंचे अधिकारियों ने कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट की तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मेले की तैयारियों को लेकर संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने आश्वासन दिया कि मेले को सफल बनाने के लिए बजट की किसी भी तरह की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और शिव भक्तों का स्वागत बीते वर्ष से भी और भव्य किया जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेले को लेकर पिछले दिनों से जो सभी विभाग तैयारी कर रहे थे उसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विभागों ने अपने अपने प्रेजेंटेशन दिए हैं और अपनी तैयारियां बताई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांवड़ मेले में पिछले वर्ष का रिकॉर्ड इस वर्ष टूटेगा और मेला अच्छा और सभी के लिए सरल होगा। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा सभी के लिए अच्छी और मंगलमय होगी। व्यवस्थाओं को लेकर बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी क्योंकि यह आस्था और श्रद्धा का मेला है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी कावड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। कांवड़ मेले के दौरान सभी विभागों का आपस में अच्छा तालमेल होगा तो वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी कांवड़ मेले के दौरान मौजूद रहेंगी।