ख़बर प्रवाह (01 जून, 2023)
उत्तराखंड के पीसीयू चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा ने आज अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने काशीपुर के 10 वार्ड ओके जमीनों के सर्किल रेट कम किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। वहीं उन्होंने काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर होने की तारीख बताते हुए इसे जनता को समर्पित किए जाने की बात कही।
काशीपुर एसआरएस मॉल सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सर्किल रेट कम किये जाने पर आभार व्यक्त किया।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सर्किल रेट कम किये जाने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी द्वारा संशोधित सर्किल रेट लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें कई वार्डों के सर्किल रेट काफी कम कर दिए गये है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी है जिन्होंने काशीपुर की जनता का ध्यान रखते हुए अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित अधिकारियों को काशीपुर तहसील के सर्किल रेटों को कम करने के लिए निर्देशित कर रेट कम कराये। आशा जताई कि मुख्यमंत्री इसी तरह काशीपुर के हित में निर्णय लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 वार्डों में सर्किल रेट कम हुए हैं। जिन वार्डों में जमीनों के सर्किल रेट कम हुए हैं उन वार्डों में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग निवास करते हैं। जमीनों के सर्किल रेट कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बारे में बात करते हुए बताया कि फ्लाईओवर के बीच का भाग लगभग तैयार हो चुका है और फ्लाईओवर के कांट्रेक्टर के मुताबिक 15 जुलाई तक वह इसे जनता को समर्पित कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक फ्लाईओवर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। निश्चित रूप से अगले माह जुलाई में जनता के आवागमन के लिए मुहैया हो जाएगा। उन्होंने भी माना कि इस फ्लाईओवर के तैयार होने में ज्यादा समय लग गया। आगामी निकाय चुनाव में काशीपुर नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी पर भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी दावेदारी संगठन के सामने रख दी है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी से अवगत करा दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी संगठन और सरकार के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी जो भी निर्णय लेंगे वह सही लेंगे। वहीं उन्होंने कहां थी अभी पार्टी ने उन्हें काशीपुर नगर निगम निकाय चुनाव में मेयर पद का प्रत्याशी बनाया तो वह निश्चित ही यह सीट जीतकर दम लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने पुणे मेयर पद का उम्मीदवार बनाया और जनता के आशीर्वाद से वह जीते तो काशीपुर के लिए उनकी पहले तीन प्राथमिकताओं में काशीपुर में दाखिल खारिज में 2 प्रतिशत शुल्क समाप्त करना, काशीपुर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना तथा काशीपुर का सौंदर्यकरण शामिल होगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।