ख़बर प्रवाह (13 मई, 2023)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का जश्न देव भूमि उत्तराखंड तक पहुंच गया है। काशीपुर की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं कर्नाटक विधानसभा में ऑब्जर्वर रही अलका पाल ने कर्नाटक विधानसभा की जीत को कर्नाटक की जनता की जीत बताते हुए 40% कमीशन वाली सरकार की हार बताया। इस दौरान मैसूर लोक सभा क्षेत्र की ऑब्जर्वर के तौर पर प्रचार करने कर्नाटक पहुंची अलका पाल की 8 में से 5 सीटें कांग्रेस के पाले में आने पर अलका पाल ने जीत का जश्न मिष्ठान वितरण कर मनाया।
आपको बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड से एकमात्र महिला ऑब्जर्वर के तौर पर मैसूर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में अल्का पाल को पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड से कर्नाटक भेजे गए 3 ऑब्जरबर्स में से चुना था। वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने वहां पार्टी के पक्ष में आम जनता के बीच मे पहुंचकर प्रचार किया था। आज आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चुनाव परिणाम के बाद अलका पाल की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने अपने आवास पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की जनता का आभार जताते हुए पार्टी हाईकमान और उस प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को भी शुभकामनाएं दी जिसने पार्टी की जीत के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिन आठ विधानसभा सीटों पर उन्होंने काम किया उनमें से 5 विधानसभा सीटें कांग्रेस के पक्ष में भारी मतों से तथा 2 विधानसभा सीटें जेडीएस तथा एक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कम मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जनता को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने का काम करने का आरोप लगाया तथा जनता के मुद्दों से सभी का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। वहीं कर्नाटक की जनता ने बेरोजगारी तथा महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। अब कांग्रेस पार्टी जबकि पूर्ण बहुमत से कर्नाटक में सरकार बना रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए वादों पर खरा उतरेगी तथा कर्नाटक में जनता के लिए जनहित के कार्य लगातार जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जीत का असर उत्तराखंड में आने वाले निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा क्योंकि कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता में जोश भरने का काम किया है। कर्नाटक की जीत से पार्टी के निचले स्तर तक संगठन को एक नई संजीवनी तथा ऊर्जा मिली है जिसका असर उत्तराखंड में आने वाले चुनाव पर भी देखने को मिलेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।