December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में अब्दुल्लाह कबीर खान ने जीते 2 मेडल, जोरदार स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया पदक विजेता कराटे खिलाड़ी को सम्मानित, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (09 मई, 2023)

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की कवायद लगातार चल रही है. इसी कड़ी मे देहरादून के परेड ग्राउंड मे स्थित हुई प्रदेश स्तर की एक प्रतियोगिता में 7 वर्ष की आयु में अब्दुल्लाह कबीर खान ने दो मेडल जीते है,कास्य पदक,स्वर्ण पदक किकबॉक्सिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है जीत कर अब्दुल्लाह कबीर खान ने काशीपुर का नाम प्रदेश में रोशन किया है।कोच मार्शल आर्ट्स येतेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्टेट किकबॉक्सिंग,कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, स्टेट प्रतियोगिता में जीतने के बाद अब्दुल्लाह कबीर खान अब चंडीगढ़ मेंआयोजित होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगे।बच्चे मार्शल आर्ट्स कोच येतेन्द्र के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उधर काशीपुर पहुंचने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अब्दुल्लाह कबीर खान का जोरदार स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,हौसला अफजाई करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन व उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया गया,कुश्ती उत्तराखंड केसरी एडवोकेट नसीम पहलवान ने कोच येतेंद्र कुमार को शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस कुश्ती कोच विरेन्द्र यादव व ऐथलेटिक संघ के जिला उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में विजेंद्र चौधरी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट एक आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण खेल है, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मेडल जीतने वाला बालक एक दिन काशीपुर का नाम देश में भी रोशन करेगा।कुश्ती कोच वीरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों की खेल के प्रति रुचि बढ़ी है।कुछ कर गुजरने की ललक भी है.भविष्य में खेल कोटे से सरकारी नौकरियों में भी अपना भविष्य संवार सकेंगे.गणमान्य लोगों ने मेडल जीतने पर बधाई दी है।