December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के लिए दीपक बाली के एक आह्वान पर खचाखच भर गया सिनेमा हॉल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (08 मई, 2023)

काशीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर साथियों के साथ मिलकर किए गए एक आह्वान का इतना असर दिखाई दिया कि काशीपुर के जिस सिनेमा हॉल में यह फिल्म चल रही है उसमें पैर रखने की जगह नहीं बची और दर्जनों लोगों ने तो सीटें कम पड़ जाने पर फुटपाथ और गैलरी में जमीन पर बैठकर यह पिक्चर देखी।
फिल्म देखने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है और दिल को झकझोर देने वाली फिल्म है। मैं समाज के हर वर्ग से आह्वान करूंगा कि अभिभावक खुद और अपने बच्चों को यह फिल्म अवश्य दिखाएं ताकि समाज के अंदर एक खौफनाक मिशन में लगे लोगों की करतूतें हमारे बच्चों को भी पता चले ।हमारी बहन और बेटियों को भी पता चले कि उनके साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मुख से इस पिक्चर के बारे में सुनने के बाद उन्होंने जो आह्वान किया था उसके तहत नगर के तमाम हिंदूवादी संगठनों व बहुसंख्यक समाज के लोगों तथा हमारी बहन बेटियों ने भी जिस तरह से बैठकर यह फिल्म देखी है मैं उनका धन्यवाद करता हूं और कामना करता हूं कि वह दूसरों को भी यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेगें। भाजपा नेता गगन कंबोज ने कहा कि इस फिल्म को देखकर कुछ कहने के लिए शब्द शेष नहीं । इस फिल्म ने दिल और आत्माको झकझोर कर रख दिया है।बजरंग दल के जिला पदाधिकारी यशपाल राजहंस ने कहा कि यह फिल्म देश के भीतर जन चेतना का काम करेगी । समाज में धार्मिक ज्ञान के अभाव में हमारी बहनों को बहला फुसलाकर जिस तरह से लव जिहाद की और ले जाया जा रहा है और उनकी इज्जत ख़राब की जा रही है यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है अतः सभी बहन भाई इसको देखकर समाज मेंजागृति लाए। आज के इस फिल्म दर्शन में बाजपुर से आए पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार मनीष चावला मानस सागर पार्षद वैशाली गुप्ता विकास शर्मा खुटू टू संजय भाटिया लव तोमर मोहित शहरावत उमेश प्रजापति बिट्टू राना राजीव परनामी तरुण अमन बाली अमित सक्सेना पवित्र शर्मा जसवीर सिंह सैनीसहित हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों स्त्री पुरूषों ने इस फिल्म को देखा ।लोगों में इतना जोश था कि शो के दौरान बीच-बीच में भारत माता की जय सहित अनेक नारे लगते रहे।