ख़बर प्रवाह (19 मार्च, 2023)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीसीसी सदस्य व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल को कांग्रेस पार्टी के द्वारा मैसूर लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जबर की जिम्मेदारी दी गई। अ.भा.म. कांग्रेस कमेटी (AIMCC) की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा की ओर से जारी पत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को कर्नाटक विधानसभा के आगामी चुनाव में मैसूर लोकसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर नियुक्त करते हुए उनसे आशा व्यक्त की है,वह अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभाओ में ऑब्जर्वर के रूप में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी। कांग्रेस संगठन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अलका पाल ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने पर वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 मार्च से मैसूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभाओं में ऑब्जर्वर के रूप में पार्टी एवं संगठन के लिए कार्य करते हुए कांग्रेस को विजय बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगी। पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है,अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी। इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एवं एआईसीसी के वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।