खबर प्रवाह (13 मार्च, 2023)
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में आज भारतीय स्टेट बैंक जसपुर के पीछे टावर पर एक युवक चढ़ गया। सूचना मिलते ही स्थानजय प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा तब जाकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
दरअसल जसपुर का रहने वाला सुभाष नामक यह व्यक्ति पूर्व में भी मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है। आज एक बार फिर वह अचानक स्टेट बैंक के पीछे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर अचानक युवक के चढ़ने की सूचना पूरे शहर में फैल गई जिसके बाद वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी खबर मिलते ही तहसीलदार जसपुर पूनम पन्त, एसपी काशीपुर अभय सिंह और क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन्दना वर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को उतारने के लिए समझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कई घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। काफी समझाने के बाद युवक को 2 घंटे के बाद टावर से उतारा गया। पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सुभाष नाम का व्यक्ति है जो टावर पर चढ़ गया था और अब से सात साल पहले भी इसी टावर पर चढ़ा था। इधर उधर की बात इसके द्वारा की जा रही है। इससे बातचीत करके इसे उतारा गया है जिसे थाने लेकर जा रहे हैं और पूछताछ की जाएगी ओर उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।