खबर प्रवाह (01 फरवरी, 2023)
काशीपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से लाखों की नकदी समेत जेवरात बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
आज कोतवाली में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं के खुलासों के लिये गठित पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों का अवकोलन के पश्चात आज मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के पास से मोहल्ला अल्लीखां काली बस्ती निवासी नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मौ. रईस व ग्राम चिलकिया थाना रामनगर निवासी जावेद खान पुत्र रिसाल अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गले की चेन, कंगन, पेंडेंट, अंगूठी आदि समेत एक लाख बीस हजार रुपए नकदी बरामद की है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।