December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में दो पक्षों के विवाद में गयी महिला की जान, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (30 जनवरी 2023)

दरअसल काशीपुर कोतवाली के बांसफोडान रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अल्ली खां के हजरत हजरत नगर काली बस्ती में रहने वाली रफीकन के परिवार और आरिफ के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद विवाद के चलते 55 वर्षीय रफीकन की मौत हो गई। राजकीय चिकित्सालय में घायल अवस्था में पहुंची रफीकन की पुत्रवधू ईद उल निशा पत्नी फईम ने बताया कि हजरत नगर स्थित काली बस्ती में उसका पति फईम फेरी लगाने का कार्य करता है। आज घर पर वह और उसकी 55 वर्षीय सास रफीकन, ननद नाजनीन और खातून अकेली थी। इसी दौरान उसके पड़ोसी आरिफ के परिवार के लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी सास रफीकन गिर पड़ी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान मारपीट में तीन महिलाओं को भी मामूली चोट आई है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरिफ के परिवार के लोगों ने उनकी सास के डंडा मारा जिससे उनकी सास की मौत हो गई। वही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि झगड़े के दौरान 55 से 60 साल के बीच की महिला रफीकन की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है। वहीं पुलिस मृतका के परिजनों की तरफ से दी जाने वाली तहरीर का इंतजार कर रही है और फिलहाल मृतका के परिजनों से पूछताछ कर जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ही वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।