December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

थैलेसीमिया के बच्चों के लिए खालसा फाउंडेशन आया आगे, किया यह काम।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (23 जनवरी, 2023)

काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह जी ,बाबा बजन सिंह जी, बाबा सुरेंद्र सिंह जी कारसेवा दिल्ली वालो के आदेश अनुसार ख़ालसा फाउंडेशन पिछले कई सालों से समाज सेवा कर रही है। सेवा निरंतर की कड़ी में फाउंडेशन ने थैलेसीमिया के बच्चों के लिए ब्लड बैंक का आयोजन किय। जिसका उद्घाटन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के जत्थेदार बाबा हरि सिंह, हेड ग्रन्थी बाबा सूबा सिंह ने किया। एसपी काशीपुर व एसएसआई प्रदीप मिश्रा भी उपस्थित रहे। बाबा लक्खा ने आए शासन -प्रशासन के अधिकारियों को शॉल देकर सम्मानित किया। खालसा फाउंडशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि खालसा फाउंडेशन मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। ब्लड केम्प में 50 लोगों ने रक्तदान किया,जो थैलेसीमिया के बच्चो के जीवन मे ख़ालसा फाउंडेशन का एक प्रयास है।