December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रक्षित रोही के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने हिमाचल को दी शिकस्त।

Spread the love

खबर प्रवाह (09 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर के रहने वाले उभरते प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी रक्षित रोहि ने अपने शहर के साथ ही पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर क्रिकेट मैदान में आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए रक्षित ने उत्तराखंड की टीम को जीत दिलाई। रक्षित रोहि ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत 4 दिवसीय कूच बिहार ट्राफी के रोमांचक मैच के दौरान उत्तराखंड की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। पहली पारी में रक्षित ने जहां 4 विकेट लेने के साथ ही अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में रक्षित की टीम के 8 विकेट गिर गए थे और उन्होंने बावजूद इसके अपने धैर्य का परिचय देते हुए अपने साथी ढिल्लो के साथ मिलकर पारी को संभाला और अंत में रक्षित ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को मैच जिताया।

हाईलैंडर क्रिकेट एकैडमी के डायरेक्टर संजय ठाकुर ने बताया कि 4 दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी काशीपुर में आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश अंडर-19 की टीम पहली पारी में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 621 रन बनाए। दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम 550 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसका सामना करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें उत्तराखंड टीम की तरफ से संस्कार रावत ने शतक, यश शुक्ला ने शतक और करन ने तीन विकेट झटके। साथ ही रक्षित रोहि ने 4 विकेट लेने के साथ ही 40 रन बनाकर नाट ऑउट रहे। रक्षित रोहि ने शानदार आलराउंडर प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरे। काशीपुर निवासी रक्षित रोहि के पिता रविराज सिंह ने बताया कि रक्षित के कंधे में चोट भी लगी थी। इसके बावजूद भी रक्षित ने अपने होम ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन किया, ऐसे में भविष्य में होने वाले अन्य प्रतियोगिताओं के लिए रक्षित का आत्मविश्वास और बढ़ गया है।