December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एसओजी की टीम ने लाखों की कीमत के गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लोगों के चेहरों पर लौटाई खुशी, देखें वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 नवम्बर, 2022)

उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों से गुमशुदा लाखो की कीमत के मोबाइलो को एसओजी काशीपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वापस किए। इस दौरान गुमशुदा मोबाइल के स्वामियों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।

आपको बताते चलें कि जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु एस०ओ०जी० कार्यालय को जो प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाते है, उन मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टिसि द्वारा एस०ओ०जी० की ऊधम सिंह नगर और काशीपुर की टीमों को समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं एसओजी प्रभारी ऊधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी काशीपुर को दिशा-निर्देश दिये गये। एस०ओ०जी० प्रभारी, काशीपुर के निर्देशन में एस०ओ०जी० काशीपुर की टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलास में लगाकर लगातार निगरानी की गयी। जिसके फलस्वरुप एस0ओ0जी0 काशीपुर की टीम द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कुल 140 गुमशुदा मोबाईल फोनों को बरामद किया गया। एसओजी काशीपुर टीम के द्वारा प्राप्त मोबाइलों की कुल कीमत 22 लाख रुपये है। जिले के पुलिस कप्तान की मौजूदगी में उक्त सभी गुमशुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने गुम हुये मोबाईल फोन जिनके पाने की उम्मीद मोबाईल स्वामी खो चुके थे. मोबाईल पर मोबाईल स्वामियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। एसओजी टीम के द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों में है ओप्पो कंपनी के 48, वीवो के 28, रियल मी के 24, सैमसंग के 17, रेडमी के 10, वनप्लस के 4, इंफिनिक्स के 2 तथा टेक्नो तथा लेनोवो कंपनी का 1-1 मोबाइल शामिल है। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर विजेन्द्र साह, एसओजी प्रभारी काशीपुर उप निरीक्षक ललित बिष्ट, एसओजी काशीपुर के कॉन्स्टेबल कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, विनय कुमार, खीम सिंह, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, दीवान बोरा और राजेश भट्ट शामिल रहे।