ख़बर प्रवाह (18, नवम्बर, 2022)
उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर पुलिस ने बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी की 1 दर्जन से अधिक बाइकों के साथ आधा दर्जन के आसपास बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि एक बाइक चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर के द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। घटना का खुलासा पहले उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टीसी को करना था लेकिन समय के अभाव के कारण देर शाम घटना का खुलासा सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने किया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र से पिछले काफी समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसके खुलासे को लेकर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजुनाथ टिसि के आदेश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूडी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर बाइक को विपरीत दिशा में ले जाने का प्रयास करने पर वाहन फिसलकर गिर गया। बाइक सवार तीनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त बाइक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी गयी हुई निकली। तीनों अभियुक्तों से सख्ती से की गई पूछताछ में इनकी निशानदेही पर उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया तथा इन सभी के कब्जे से काशीपुर आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई विभिन्न कंपनियों की कुल 15 बाईके बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में सभी पांचों अभियुक्तों ने अपने नाम लखविंदर उर्फ लक्यू पुत्र मनजीत सिंह निवासी महावन सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर, नईम उर्फ अरसी पुत्र यामीन निवासी फसियापुरा थाना काशीपुर, मेहर आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी महुआखेड़ा वार्ड नंबर 5 थाना आईटीआई काशीपुर, शिवम पुत्र हरचरण सिंह निवासी फसियापुरा, अलीगंज रोड, काशीपुर तथा अमन पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला धनपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर बताया। वही एक अन्य अभियुक्त पंकज गौतम पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना काशीपुर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए अभियुक्तों में शिवम, नईम उर्फ अरसी तथा लखविंदर उर्फ लक्यू पर विभिन्न आपराधिक मामलों में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर सण्डे बाजार व जहाँ जहाँ साप्ताहिक बाजार लगता है, वहाँ से खासकर होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल चोरी करना तथा चोरी की मोटर साईकिलों को छिपाना तथा मौका देखकर मोटर साईकिलों को छोटे पार्टसों में खोलकर पार्टसों को महंगे दामों पर बेचना तथा आस-पास के क्षेत्रों में छोटे डिमाण्ड के अनुसार मोटर साईकिल सप्लाई करना था। बरामद बाइकों में से तीन मोटर साईकिलें कोतवाली काशीपुर के अभियोगों से सम्बन्धित व एक मोटर साईकिल थाना आईटीआई से सम्बन्धित है। अभियुक्तगण लम्बे समय से गैंग बनाकर काशीपुर कुण्डा आईटीआई जसपुर बाजपुर आदि क्षेत्रों से आम रास्तें दुकान, हॉट बाजार में खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर उसे अपने गैंग के मोटर मकैनिक साथियों की मदद से कटवाकर धन-अर्जन कर आपस में पैसे का बटवारा करते थे। अभियुक्त गणों ने पूछने पर बताया कि वह अधिकतर हीरों कम्पनी की स्प्लेण्डर गाड़ियों को निशाना बनाते थे क्योंकि इसका लॉक आसानी से टूट जाता है। बाइक चोरियों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, अशोक काण्डपाल, धीरेन्द्र सिंह परिहार, प्रदीप पंत, कंचन पडलिया, संतोष देवरानी, दीपक जोशी, कॉन्स्टेबल गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, एसपीओ राहुल, माजिद तथा साहिल शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।